फिर शुरू होगी घर-घर सब्जी सप्लाई, मिल्क पार्लरों पर जरूरी किराना रखने की तैयारी


  • पिछले चार दिनाें में हाेम डिलीवरी के लिए 38 हजार काॅल पहुंचे। इसमें से 28 हजार लाेगाें के घर सामान पहुंच गया। वहीं 5500 आर्डर रद्द हाेने के बाद अब 4500 की पेंडेंसी बची है।





  • ‘आपकी सब्जी-आपके द्वार’ योजना फिर होगी शुरू, शहर को आठ जोन में बांटा

  • नई व्यवस्था के तहत अलग-अलग गांव के किसान वेंडर के माध्यम से नगर निगम को सब्जी बेच सकेंगे




भोपाल. गुरुवार से फिर नगर निगम घर-घर सब्जी पहुंचाएगा। यानी आपकी सब्जी आपके द्वार योजना फिर से शुरू होगी। अभी चयनित इलाकों में ही सब्जी की सप्लाई की जाएगी। इसके बाद शहर के अन्य रुटों पर भी यह सुविधा मिल सकेगी। सब्जी की किल्लत न हो इसके लिए शहर को 8 जोन में बांटा गया है। नगर निगम प्रशासक कल्पना श्रीवास्तव ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान लोगों को परेशानी न हो इसलिए यह योजना फिर से शुरू की जा रही है। इस नई व्यवस्था के तहत अलग-अलग गांव के किसान वेंडर के माध्यम से नगर निगम को सब्जी बेच सकेंगे। फिर यह सब्जी अलग-अलग क्षेत्रों में पहुंचाई जाएगी।




इधर कलेक्टर तरुण पिथाेड़े के निर्देश के बाद नए, पुराने शहर, काेलार, भेल टाउनशिप अाैर बैरागढ़ में अधिकतर सांची पार्लर खुले रहे। दुग्ध संघ के सीईओ डाॅ. केके सक्सेना ने बताया कि प्रशासन के निर्देश के तहत सांची पार्लर खाेलने के लिए पूरी तरह छूट दी गई है। बुधवार काे भी 2.50 लाख लीटर से ज्यादा दूध सप्लाई किया गया। वहीं प्रशासन की सांची पार्लराें पर शक्कर, चाय पत्ती, समेत जरूरी किराना सामग्री उपलब्ध कराए जाने की तैयारी चल रही है, ताकि लोगों को परेशान न होना पड़े।


झाड़ू, सिगरेट जैसे सामान मंगाए तो 5500 आर्डर कैंसिल


लाॅकडाउन के दौरान जिला प्रशासन ने शहरवासियों तक जरूरत की खाद्य सामग्री पहुंचाने के लिए 30 प्रतिष्ठानों को नियुक्त किया है। लेकिन कुछ लोग इन प्रतिष्ठानों पर नाॅन फूड आयटम जैसे-झाडू, सिगरेट, तंबाकू, शेविंग क्रीम अादि के लिए ऑर्डर कर रहे हैं। इस पर प्रशासन ने सख्ती दिखाई और 5500 लोगों के ऑर्डर कैंसिल कर दिए। प्रशासन ने लोगों से अपील भी की है कि खाने-पीने की जरूरी वस्तुएं ही ऑर्डर करें। नाॅन फूड आयटम के लिए ऑर्डर न दें।हाेम डिलीवरी करने वाले प्रतिष्ठानाें के संचालकाें ने मुख्य खाद्य अधिकारी काे बढ़ते नाॅन फूड के अार्डर की शिकायत की थी। पिछले चार दिनाें में हाेम डिलीवरी के लिए 38 हजार काॅल पहुंचे। इसमें से 28 हजार लाेगाें के घर सामान पहुंच गया। वहीं 5500 अार्डर रद्द हाेने के बाद अब 4500 की पेंडेंसी बची है।


इन आइटम का किया जा रहा था आर्डर : वर्मा ने बताया कि नाॅन फूड अाइटम में लाेग टायलेट क्लीनर, क्वाइल, झाडू, शेविंग क्रीम, सिगरेट, तंबाकू, हगीज, शैम्पू, हेयर ऑइल, हेंडवाश, क्राॅकरी,बल्ब,पंखे आदि जैसी वस्तुएं का आर्डर कर रहे थे।


परेशानी होने पर इन नंबरों पर कर सकते हैं कॉल
सुबह 9 से शाम 1 बजे तक - 9425377813, दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक9826247187, शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक-9826415305, लाल घाटी, पुराने भोपाल से प्रोफेसर कॉलोनी तक के लोग 7000534116 और बीएचईएल वाले इलाके के लोग 9981097922 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।