ऋषिकेश तीर्थनगरी में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां



राहत सामग्री लेने को मची होड़ में महिलाओं और पुरुषों ने सोशल डिस्टेंस की अपील की धज्जियां उड़ा रखी है। मंगलवार को घाट चौराहे पर राहत सामग्री लेने को मारामारी मची। लोग एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में लग गए। जिसे देखकर लोग सकते में आ गये। ऐसे में एक भी कोरोना वायरस संक्रमित मिला तो लॉकडाउन का कोई मतलब नहीं रह जाएगा।


मंगलवार को घाट चौराहे पर राहत सामग्री मिलती देखकर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गये। यहां कुछ लोग जरूरतमंदों को पका भोजन बांट रहे थे। भोजन मिलता देखकर महिलाएं और पुरुष एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में लग गए। आपस में खूब धक्का-मुक्की भी हुई। वहां से गुजर रहे लोग शारीरिक दूरी बनाने को कह रहे थे, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं था। करीब दो घंटे तक यहां जमकर सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई गई। खास बात यह है कि घाट चौराहे पर पुलिस भी तैनात रहती है। लेकिन उन्होंने भी इसे नजरअंदाज किया। इसी तरह नगर निगम में लगने वाली फल सब्जी की दुकानें भी मंगलवार को हरिद्वार मार्ग पर लगा दी गई। लेकिन यहां भी खरीददार शारीरिक दूरी बनाना भूल गये। लोग बडी संख्या में फल सब्जी लेने पहुंचे थे। इस दौरान व्यवस्था देखने के लिए प्रशासन का कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं था।